
अगर हम बोलें की ‘हम लिब्रेऑफिस के 1027 प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट करवाएंगे‘ तो आपके मन में क्या विचार आएगा?
विचार जो भी आये, परन्तु हम तो 1027 प्रश्नों का लिब्रेऑफिस ऑनलाइन टेस्ट लेकर हाजिर हो चुके है!
नमस्कार!

हम है TESTJI जो की ऑनलाइन टेस्ट का भंडारा करवाते है। 😅😂🤣
लिब्रे ऑफिस ऑनलाइन टेस्ट क्यों जरूरी है?
हम 2019 से CCCOnlineTyari.com के साथ मिलकर सीसीसी की ऑनलाइन तैयारी करवा रहे है, उस समय लिब्रेऑफिस की जगह माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के प्रश्न सीसीसी परीक्षा में पूछे जाते थे।
परन्तु 2020 आते-आते, सीसीसी सिलेबस में बदलाव किया गया और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के स्थान पर लिब्रेऑफिस को लाया गया।
आपको जानकार हैरानी होगी, वर्तमान में सीसीसी एग्जाम में 30 से 40% प्रश्न केवल लिब्रेऑफिस से संबंधित पूछे जाते है।
इसी से आप अनुमान लगा सकते है की CCC Libreoffice Questions आपके लिए कितने महत्वपूर्ण है।

इसलिए हमने आपके लिए लिब्रेऑफिस के 1027 प्रश्नों को चुना है ताकि हम आपका लिब्रेऑफिस ऑनलाइन टेस्ट करवा सकें।
आप ये मत समझ लेना की हम इन 1027 प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट एक बार में ही करवा देंगे, ऐसा नहीं होगा।
हमने लिब्रेऑफिस राइटर, कैल्क और इम्प्रेस के ऑनलाइन टेस्ट अलग-अलग बनाये है।
कुल मिलकर 18 सीसीसी लिब्रेऑफिस मॉक टेस्ट तैयार हुए है। जिनको करने के बाद आपक सीसीसी एग्जाम टेस्टी हो जायेगा, मतलब आप अच्छा स्कोर कर पाओगे। 😋
और हाँ! अगर आपमें से कोई विद्यार्थी लिब्रेऑफिस के टेस्ट को इंग्लिश में करना चाहता है तो उसकी सुविधा भी आपके टेस्टजी ने अपने इस भंडारे में कर रखी है।
तो चलिए बरखुरदार! अपने लिब्रेऑफिस ऑनलाइन टेस्ट के इस भंडारे को शुरू करते है।

Libreoffice CCC Online Test Hindi
नीचे दी गई सरणी के सभी लिंक्स पर एक-एक करके क्लिक करना और सभी सीसीसी लिब्रेऑफिस के टेस्ट को करना-
Libreoffice Top Questions Mock Test in Hindi
- 👉 Libreoffice Online Test 100 Question
- 👉 Libreoffice Online Test 50 True & False Questions
- 👉 CCC Libreoffice Online Test 55 Question
Libreoffice Writer Online Test HINDI
- 👉 Libreoffice Writer Online Test 43 Mcq
- 👉 Libreoffice Writor Online Mock Test 34 Questions
- 👉 Libreoffice Writer Test True and False Questions
Libreoffice Calc HINDI Mock Test
- 👉 Libreoffice Calc CCC Test 52 Questions
- 👉 Libreoffice Calc MCQ Test 50 Questions
- 👉 CCC Online Test Libreoffice Calc 44 Questions
- 👉 Libreoffice Calc Test 30 True False Question
Libreoffice Impress HINDI Test
- 👉 Libreoffice Impress Online Test 66 Questions
- 👉 CCC Libreoffice Impress Online Test 26 Questions
- 👉 Libreoffice Impress Mock Test 25 True False Questions
Libreoffice Ccc Online Test English
Libreoffice English Mock Test Mcqs:
- 👉 Libreoffice Online Test 100 Question in ENGLISH
- 👉 Libreoffice Ccc Mock Test 53 Question In ENGLISH
- 👉 Libreoffice 50 True False Questions ENGLISH
Libreoffice Writer English Online Test:
- 👉 Libreoffice Writer Online Test In ENGLISH
- 👉 Libreoffice Writer Practice Test ENGLISH
- 👉 CCC Online Test Libreoffice Writer English True False
Libreoffice Calc English Question Test:
- 👉 CCC Libreoffice Calc Test In ENGLISH
- 👉 Libreoffice Calc Online Mock Test ENGLISH
- 👉 Libreoffice Calc CCC Online Test ENGLISH
- 👉Libreoffice Calc True False Online Test ENGLISH
Libreoffice Impress English Mock Test:
- 👉 Libreoffice Impress Online Test ENGLISH
- 👉 Libreoffice Impress CCC Practice Test ENGLISH
- 👉 CCC Libreoffice Impress True False Questions Test ENGLISH
हंजी! सीसीसी लिब्रेऑफिस टेस्ट के भंडारे का लुत्फ उठा लिया होगा ना?
मजाक की 100 बात है परन्तु आपसे सविनय निवेदन है की आप लिब्रेऑफिस के सभी ऑनलाइन टेस्ट को देवें। ताकि आप सीसीसी एग्जाम में एक अच्छे ग्रेड से उत्तीर्ण हो सकें।
हमें खुशी है कि आपने अपने Testji से ज्ञान अर्जित किया है।
लेकिन आपको ये ज्ञान अपने तक सिमित नहीं रखना है, अभी Share Button को दबाइये और अपने सबसे प्यारे 3 दोस्तों को ये लिब्रेऑफिस ऑनलाइन मॉक टेस्ट को साझा(SHARE) कर दीजिये।
ताकि आपके नजरिए से आपके दोस्तों की मदद हो जाये और हमे आपके जैसे और भी प्यारे-प्यारे विद्यार्थियों का लिब्रेऑफिस ऑनलाइन टेस्ट लेने का सौभाग्य प्राप्त होता रहे।
एक बात और याद आई है!

नीचे जो टिप्पणी डिब्बा दिया हुआ है ना, वो आपकी प्यारी सी टिप्पणी के बिना तन्हा पड़ा है, जाइये और उसमे अपना अनुभव साझा कीजिये। और अगर हमसे कोई सुझाव चाहिए या कोई शिकायत है तो भी बिना किसी हिचकिचाहट के लिख देवें।
अपना कीमती समय देने के लिए आपका शुक्रिया।
🤟
Yes
thank you dear